#14 New: मानसून (बारिश) में बालों की देखभाल करने के घरेलू उपाय – Tips for hair care in monsoon in Hindi

Table Of Contents
show

मानसून सभी को पसंद होता है। लेकिन बारिश का मौसम आते ही बालों में अनेकों प्रकार की परेशानियां शुरू हो जाती हैं। जैसे बाल टूटने की परेशानी, सर में खुजली, रुखापन और रूसी जैसी समस्याएं आदि। इन परेशानियों से छुटकारा पाने के लिए हम लाये हैं मानसून हेयर केयर टिप्स

बहुत बार इन परेशानियों से निजात पाने के लिए कई दवाई और ट्रीटमेंट भी कराने पड़ते हैं। जिससे हमारे बालों को नुकसान भी पहुंच सकता है। इसलिए आज हम आपको कुछ घरेलू उपचार बता रहे हैं। जिससे कि आपके बालों को किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं पहुंचता। (Monsoon Me Balo Ki Dekhbhal) और बारिश के मौसम मे भी बालों की आसानी से देखभाल की जा सकती है। नीचे बताए गए सभी तरीके बहुत कारगर साबित होंगे।

Monsoon Hair Care Tips | Hair Care Routine For Rainy Season


14 Best: मॉनसून हेयर केयर टिप्स – Monsoon Me Balo Ki Dekhbhal

बारिश में बालों की देखभाल के तरीके इस प्रकार हैं।

1. मानसून (बारिश) मे बालों मे तेल की मालिश करें।

Monsoon Me Balo Ki Dekhbhal

बारिश के मौसम में अगरआपके बाल पोषण की कमी के कारण टूटने लगते हैं। तो इस पोषण की कमी को तेल पूरा कर सकता है। आप अपना मन चाहा तेल ले। और सर पर बालों की जड़ों तक अच्छी तरह से मालिश करें। आप हफ्ते में दो से तीन बार तेल की मालिश करें। और मालिश के कुछ घंटो के बाद ही सर को धोए। तुरंत ना धोए।

इस तरीके से बारिश में आपके बालों की टूटने की समस्या पर असर होगा। और आपके बालों में खुजली या रूसी जैसी परेशानी भी में नहीं होगी।

2. मानसून (बारिश) मे बालों को बांधकर रखें

Monsoon Me Balo Ki Dekhbhal

बारिश के मौसम मे ह्यूमिडिटी के कारण नमी ट्रैप हो जाती है। इसलिए बालों की नमी को बरकरार रखने के लिए बरसात मे बालों को बांधकर रखना उचित होता है। क्योंकि जब बाल अधिक समय तक बरसात के कारण गीले रहते हैं तो उनमे स्कैल्प से जुड़ी कई परेशानियां हो सकती हैं। बाल अधिक समय तक खुले रहने से मॉइश्चर ट्रैप होने की संभावना रहती है। इसलिए संभव हो तो बालों को बांधकर रखे। आप लूस पॉनिट्ल या बन्स बना सकते हैं।

यहाँ पढ़ें: सर्दियों मे कैसे करें बालों की देखभाल

3. बालों मे नियमित रुप से हर्बल शैंपू का उपयोग करें

Monsoon Me Balo Ki Dekhbhal

बारिश के मौसम में आपको बालों को नियमित रुप से शैंपू करना चाहिए। इससे बारिश के पानी और नमी के कारण अगर कुछ तत्व बालों मे रह जाते हैं, तो शैंपू से उनको आसानी से निकाला जा सकता है। और इससे बालों की नियमित रुप से देखभाल भी होती है, जिससे उनमे नमी बनी रहती है।

4. मानसून मे बालों मे कंडीशनर का उपयोग करें

मानसून हेयर केयर टिप्स

बरसात के मौसम मे फ्रीज़ी बालों मे अधिक समस्या हो सकती है। इसके लिए आपको ऐसे बालों के लिए अतिरिक्त देखभाल की आवश्यकता होती है। इसलिए मानसून मे जब भी आप बालों को धोए, उसके बाद कंडीशनर ज़रुर करें। इससे बाल स्मूद और फ्रीजी फ्री हो जाएंगे।

नोट- कंडीशनर को हमेशा बालों की लेंथ पर लगाना चाहिए, इसे स्कैल्प पर लगाने से बचें। अगर लगाएं तो बहुत कम लगाएं।

5. मानसून मे हेयर सीरम का उपयोग है लाभदायक

मानसून हेयर केयर टिप्स

अक्सर बारिश मे बाल बेजान से दिखने लगते हैं। इसलिए जब भी बालों को धोएं तब बालों पर सीरम का उपयोग करें। इसकी कुछ बूंदो के इस्तेमाल से आपके रुखे, बेजान और उलझे बाल मुलायम, रेशमी और चमकदार हो जाते हैं

नोट- सीरम का इस्तेमाल हमेशा बालों की लंबाई और बालों के छोर पर ही करना चाहिए स्कैल्प पर नही करना चाहिए।

6. मानसून मे घर पर ही करें बालों को स्पा

मानसून हेयर केयर टिप्स

स्पा का नाम हमे पार्लर की याद दिलाता है। लेकिन हम आपको जिस स्पा के बारे मे कह रहे हैं। उसके लिए आपको पार्लर जाने की आवश्यकता नही है, और न ही अधिक पैसे खर्च करने की। बल्कि यह स्पा आपके बालों की ज़रुरत को पूरा करने के लिए होता है। यह खासकर फ्रीज़ी बालों के लिए उपयोगी होता है। इससे आपके बालों को पोषण मिलता है।

घर पर स्पा करने के लिए पहले बालों को गुनगुने तेल से मालिश करें। और रात भर लगा कर छोड़ दें। सुबह बालों को लगभग 40 मिनट तक गर्म तौलीय मे लपेट कर रखें। उसके बाद बालों को धो लें। हेयर मसाज, ड्राय हेयर, डीप कंडीशनिंग ट्रीटमेंट ये सब स्पा के ही भाग हैं।

यहाँ पढ़ें: गर्मियों में बालों को स्वस्थ रखने के उपाय

7. मानसून (बारिश) मे गीले बालों को तुरंत ही धोएं

मानसून हेयर केयर टिप्स

अगर आप बारिश मे भीग जाते हैं तो घर पहुँचने पर बालों को हल्के शैंपू से ज़रुर धोएं। और फिर बालों को सुखा लें। अगर आप बारिश के कारण हुए गीले बालों को बांधकर रखते हैं तो आपके बाल डैमेज हो सकते हैं। जिसके कारण बाल गिरने लगते हैं।

8. मानसून मे बाहर निकलते समय बालों को कवर करें

बालों की समस्याओं के आसान घरेलू उपाय

बरसात के मौसम मे जब भी घर से बाहर निकले इस बात का भी ध्यान रखें। कि बालों को अच्छे से स्काफ से ढक कर रखें। और साथ मे छाता लेकर निकलें। ऐसा करने से बालों के साथ- साथ स्कैल्प की भी देखभाल होगी।

9. मानसून मे घुंघराले बालों की देखभाल

बालों की समस्याओं के आसान घरेलू उपाय

मानसून मे अधिक परेशानी घुंघराले बालों मे होती है। बहुत बार तो इन्हे सुलझाना ही मुश्किल हो जाता है। इसलिए बरसात मे घुंघराले बालों की विशेष देखभाल करनी पड़ती है।

  • बारिश के मौसम मे घुंघराले बालों मे हेयर कलर का इस्तेमाल नही करना चाहिए।
  • अगर आपके बाल गीले हो जाते हैं तो इन्हे पहले सुखा लें उसके बाद ही बांधे।
  • घुंघराले बालों मे बारिश के दौरान कम से कम बालों मे हफ्ते मे दो बार तेल की मालिश ज़रुर करें। और सुबह हल्के शैंपू से बालों को धो लें।
  • बालों को धोने के बाद कंडीशनर या सीरम का इस्तेमाल करें इससे आपके बाल नही उलझेंगे। और झड़ना भी कम हो जाएंगे।

10. मानसून मे स्वस्थ आहार लें

balo se judi samasya ke aasan gharelu upay

इस मौसम मे बालों को झड़ने से रोकने के लिए बाहर का तला भुना खाना कम से कम खाकर घर का बना हेल्दी खाना ही खाना चाहिए।ऑयली फूड मूल रुप से रक्त परिसंचार को धीमा कर देता है। इसलिए बालों को पोषण देने वाला ही भोजन करें। इससे आपके बालों को पोषण तो मिलता ही है। और आपके शरीर के लिए भी बहुत अच्छा है।

11. मानसून मे तेल और कपूर का उपयोग करें

balo se judi samasya ke aasan gharelu upay

बारिश के मौसम मे अगर बाल गीले रह जाएं तो अधिकतर बालों मे जुओं की समस्या हो जाती है। आपके बालों से जूं को निकालने के लिए, आप थोड़े से कपूर को लेकर उसका चुरा कर ले। और उसे नारियल के तेल में मिलाकर अपने बालों में मालिश करें। आपको पहली बार से ही अपने बालों में जूं कम होती दिखेंगी। और आपके बाल भी मजबूत हो जाएंगें।

12. मानसून (बारिश) में दही और नींबू का उपयोग करें

balo se judi samasya ke aasan gharelu upay

बरसात के मौसम मे बालों मे दही और नींबू का पैक लगाने से आपके बाल स्वस्थ रहते हैं। आप दही में नींबू मिलाकर उसका लेप बनाकर अपने सर पर लगा ले।इसका उपयोग करने से आपके सर से रूसी खत्म हो जाएगी। और दही के कारण आपके बाल लंबे और मुलायम हो जाएंगे। यह बहुत लाभदायक और कारगर तरीका है।

यहाँ पढ़ें: बाल धोने के सही तरीके

13. मानसून मे नीम के पत्तों का उपयोग करें

balo se judi samasya ke aasan gharelu upay

बरसात के मौसम मे बालों से जुड़ी कोई न कोई समस्या लगी ही रहती है। इसलिए आप नीम के पत्तों का लेप बनाकर उसे अपने बालों पर उपयोग कर सकते हैं। नीम बहुत गुणकारी होता है। इसे अपने बालों पर लगाने से आपके बालों की लगभग हर परेशानी दूर हो जाएगी। इस लेप को लगाने के बाद अपने बालों को अच्छी तरह धो लें।इसे हफ्ते में एक से दो बार लगा सकते हैं।

यहाँ पढें: सफ़ेद बालों से पाएं छुटकारा

14. मानसून मे बालों पर ज्यादा हेयर स्टाइल का उपयोग ना करें

Home remedies for hair in monsoon in hindi

बारिश के मौसम में आपके बालों में पोषण की कमी होती है। जिससे वह अधिक टूटने लगते हैं। अगर आप ऐसे कमजोर बालों पर किसी तरह की स्टाइलिंग चीजों का उपयोग करते हैं। तो आपके बाल और कमजोर हो जाते हैं। इसलिए आप ज्यादा चीजों का उपयोग ना करते हुए अपने बालों को अच्छी तरह से बांध कर रखें।

Reference
Monsoon Hair Care Tips in Hindi, News18

मेरा नाम सविता मित्तल है। मैं एक लेखक (content writer) हूँ। मेैं हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे लिखने के साथ-साथ एक एसईओ (SEO) के पद पर भी काम करती हूँ। मैंने अभी तक कई विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं जैसे- स्किन केयर, हेयर केयर, योगा । मुझे लिखना बहुत पसंद हैं।

Leave a Comment