बालों के लिए 6 प्रभावी घरेलू हेयर पैक – gharelu hair pack for hair fall, hair growth, dandruff and hair loss

बाल हमारी सुंदरता को चार चांद लगा देते हैं। लंबे, कालें घने और मुलायम बाल हर किसी को अपनी और आकर्षित करते हैं। और शायद हम सब की चाहत होती है, कि हमारे भी बाल ऐसे ही हों। लेकिन अधिकतर ऐसा संभव नही होता है। भागदौड़ भरी ज़िंदगी, बढ़ता प्रदूषण और धूप इनके कारण हमे बालों से संबंधित कोई न कोई परेशानी लगी रहती है।

जैसे बालों का झड़ना, उलझना रुखे बेजान बाल आदि। इसलिए यह ज़रुरी हो जाता है कि हम इनकी देखभाल करें और इन्हे पोषण दें। ताकी हमारे बालों से जुड़ी समस्याएं खत्म हो सकें। इसके लिए आज हम इस लेख मे आपको बालों से जुड़ी इन्ही समस्याओं के लिए घरेलू पैक gharelu hair pack बनाने के तरीके बता रहे हैं। जिनका उपयोग करके आप घर पर ही अपने मन चाहे बाल पा सकते हैं। इनका उपयोग करना भी बहुत आसान होता है।

झड़ते, टूटते, डैंड्रफ, फ्रिज़ी और दो मुंहे बालों के लिए घरेलू पैक – gharelu hair pack for hair fall, hair growth, dandruff and hair loss

बालों मे हमेशा कुछ न कुछ परेशानी लगी ही रहती है इसलिए इस लेख में हम आपको झड़ते, टूटते, डैंड्रफ, फ्रिज़ी और दो मुंहे बालों के लिए घरेलू हेयर पैक के बारे मे बता रहे हैं जिन्हे आप घर पर आसानी से उपयोग कर सकते हैं।

यहाँ पढ़ें: रेशमी और चमकदार बालों के लिए घरेलू उपाय

1. झड़ते बालों के लिए बनाए पालक का पैक

पालक जितना हमारे स्वास्थ के लिए फायदेमंद होता है उतना ही बालों के लिए भी होता है। जब हमारे बालों मे पोषण की कमी हो जाती है। तब हमे बालों से संबंधित परेशानी होती है। पालक आपके बालों को पोषण देता है, क्योंकि इसमे आयरन की भरपूर मात्रा होती है।

इसके साथ- साथ एंटी ऑक्सीडेंट और पोषक तत्व भी होते हैं। जो बालों को जड़ से मजबूत करने मे मदद करते हैं। पालक मे बालों की ग्रोथ को बड़ाने के लिए भी कई तत्व मौजूद होते हैं। अगर आपके बाल छोटे हैं और झड़ते हैं तो आपके लिए यह पैक उपयुक्त है।

gharelu hair pack, hair mask

इस्तेमाल होने वाली सामग्री

  • पालक कुछ पत्ते
  • ऑलिव ऑयल
  • नारियल का तेल
  • 1 चम्मच शहद

हेयर पैक बनाने की विधि

  • इसके लिए सबसे पहले पालक की पत्तियों को साफ कर लें।
  • फिर इसे ब्लेंडर मे डालकर इसमे शहद और नारियल का तेल भी मिलाएं।

जब यह ब्लेंड हो जाए तो इसे एक कटोरी मे निकाल लें। हल्के हाथ से मसाज करते हुए इसे बालों मे लगाएं। लगभग 20 से 30 मिनट तक इसे लगा रहने दें। उसके बाद बालों को शैंपू से धो लें। इसके निरंतर उपयोग से आपको काफी फायदा हो सकता है।

2. बालों को काला करने के लिए आंवला से बनाएं हेयर डाई पैक

बालों को काला करने के लिए आप घर पर ही हेयर डाई पैक बना सकते हैं इसके लिए बाजार से आपको कुछ मेंहगा सामान भी नही खरीदना पड़ता यह बहुत आसान और सस्ता है।

gharelu hair pack, hair mask

इस्तेमाल होने वाली सामग्री

  • आंवला
  • पानी

हेयर पैक बनाने की विधि

  • सबसे पहले आपको आंवला लेकर उसे सुखाना है।
  • जब यह सूख जाएं तो इनसे बीज अलग करके एक कटोरी मे डाल लें।
  • आंवला को एक बर्तन मे डालकर धीमी आंच पर पकाएं।
  • आंवला को तब तक पकाएं जब तक इनका रंग काला न हो जाए।
  • जब यह काले हो जाएं तब इन्हे पानी मे डाल डें।इसके बाद इन्हे ठंडा होने के लिए रख दें।
  • जब यह ठंडा हो जाए तब इसे पीस लें और एक पेस्ट बना लें। इस बात का भी ध्यान रखें की इसमे आंवला के टुकड़े नही रहने चाहिए।

बालों मे लगाने की विधि

जब इसका पतला पेस्ट बन जाए तब इसे लगाने से पहले बालों को धो लें। फिर हेयर ब्रश की मदद से इसे अपने बालों पर लगाएं और दो से तीन घंटे तक इसे बालों मे ही लगा रहने दें। जब यह सूख जाए तब इसे पहले पानी से धो लें उसके बाद शैंपू से धो लें। इसका उपयोग हफ्ते मे एक से दो बार तक कर सकते हैं। इसका लाभ उठाने के लिए इसे आपको नियमित रुप से इस्तेमाल करना पड़ेगा।

आंवला का पैक बनाकर लगाने से होने वाले लाभ

  • इसके निरंतर उपयोग से बाल लंबे होते हैं।
  • बालों का डैमेज होना रुक जाता है।
  • बालों मे शाइन आ जाती है
  • बाल स्वस्थ हो जाते है।

यहाँ पढ़ें: घुंघराले बालों की देखभाल कैसे करें

3. टूटते बालों के लिए बनाएं गुड़हल के फूल से पैक

गुड़हल से बना पैक लगाने से असमय बालों का टूटना बंद हो जाता है। यह इतना असरदार है कि इसके पहली बार लगाने से ही आपको फर्क नज़र आने लगता है।

gharelu hair pack, hair mask

इस्तेमाल होने वाली सामग्री

  • गुड़हल के फूल का पाउडर
  • 3 चम्मच दही
  • 1 चम्मच शहद
  • 1 चम्मच ऐलोवेरा

बनाने की विधि

  • सबसे पहले गुड़हल के फूल लेकर उसका पाउडर बना लें।
  • एक कटोरी मे गुड़हल का पाउडर, दही, शहद और ऐलोवेरा मिलाएं।

पेस्ट ज्यादा पतला नही होना चाहिए। अगर ऐसा हो तो इसमे थोड़ा पाउडर और मिला लें। फिर इस पेस्ट को ब्रश की मदद से अपने बालों की जड़ों से लेकर छोर तक लगाएं। इसे कम से कम 3 से 4 घंटे तक लगा रहने दें। उसके बाद पहले सादे पानी से और फिर शैंपू से बालों को धो लें।

आयुर्वेद मे गुलड़हल को सबसे बेहतरीन जड़ी बूटी माना जाता है। अगर आपके बाल बहुत झड़ते है। तो ये औषधी की तरह काम करता है। इसके उपयोग से बालों के फोलिकल्स को मजबूत और गंजेपन की समस्या को दूर किया जा सकता है। इसका प्रयोग एक हफ्ते मे दो बार कर सकते हैं।

4. प्याज और शहद से बनाएं डैमेज बालों के लिए पैक

क्या आप जानते हैं कि प्याज और शहद दोनो मे ही एंटी ऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो डैमेज बालों को नष्ट करते हैं। इससे बालों मे मॉइश्चर बना रहता है। इसके लगातार इस्तेमाल से बालों का झड़ना भी बंद हो जाता है।

gharelu hair pack, hair mask

इस्तेमाल होने वाली सामग्री

  • प्याज
  • 1 चम्मच शहद

बनाने के विधि                          

  • सबसे पहले प्याज को पीस कर उसका रस निकाल लें।
  • आधा कप प्याज का रस लेकर उसमे 1 चम्मच शहद मिलाएं। और एक पैक तैयार कर लें।

इसे जड़ों से लेकर हल्के हाथ से मसाज करते हुए बालों के नीचे के सीरे तक लगाएं। शॉवर केप से बालों को अच्छे से कवर कर लें। आधे से एक घंटे तक इसे बालों मे लगा रहने दें। उसके बाद बालों को शैंपू से धो लें। इसे हफ्ते मे एक बार इस्तेमाल करने से बालों मे काफी जल्दी फर्क नज़र आता है।

5. ऑलिव ऑयल और प्याज के पैक से होता है स्कैल्प का रक्त परिसंचार संतुलित

प्याज और ऑलिव ऑयल का पैक लगाने से रक्त परिसंचार का संतुलन होता है। रुसी की समस्या भी खत्म हो जाती है और फोलिक्लस भी बेहतर होता है। इसके उपयोग से बाल मोटे और मुलायम हो जाते हैं।

gharelu hair pack, hair mask

इस्तेमाल होने वाली सामग्री

  • प्याज
  • ऑलिव ऑयल

बनाने की विधि

  • प्याज का रस निकाल कर एक कटोरी मे डाल लें।
  • इसमे 2 चम्मच ऑलिव ऑयल मिलाएं। और अच्छे से मिक्स कर लें।

इस पैक को बालों की जड़ों मे हल्के हाथ से मसाज करते हुए बालों मे लगाएं। और लगभग आधे से एक घंटे तक लगा रहने दें। इसके बाद बालों को पहले पानी से धो कर फिर शैंपू से धो लें। और बालों को कंडीशनर कर लें।

यहाँ पढ़ें: रिबॉन्डिंग के बाद बालों का ऐसे रखें ध्यान

6.दही और प्याज का पैक फ्रिज़ी और केमिकल युक्त बालों के लिए

बालों मे स्ट्रेटनिंग, स्मूथनिंग या बालों मे रंग करवाने से बालों मे केमिकल आ जाते हैं। इसलिए ऐसे बालों के लिए दही और प्याज से बहुत अच्छा पैक बनाया जा सकता है। इससे न केवल आपके बालों का झड़ना कम होता है बल्कि फ्रिज़ी और डैमेज बालों को भी पोषण मिलता है। यह पी एच स्तर को भी संतुलित करता है।

gharelu hair pack, hair mask

इस्तेमाल होने वाली सामग्री

  • प्याज
  • दही

बनाने की विधि

  • इसके लिए सबसे पहले प्याज का रस निकाल लें।
  • एक कटोरी मे इस रस मे 2 चम्मच दही मिलाएं।

इन्हे अच्छे से मिला कर एक पैक तैयार कर लें। फिर मसाज करते हुए बालों मे जड़ से लेकर बालों के छोर तक लगाएं। इसे लगाकर कम से कम आधे से एक घंटे तक लगा रहने दें। बालों को शॉवर कैप से कवर कर लें। जब यह सूख जाए तब बालों को शैंपू से धो लें। उसके बाद बालों को कंडीशनर कर लें। इससे आपके बाल रेशमी और चमकदार हो जाते हैं। इसके नियमित उपयोग से बाल केमिकल फ्री हो जाते हैं, और देखने मे भी सुंदर लगते हैं।

मेरा नाम सविता मित्तल है। मैं एक लेखक (content writer) हूँ। मेैं हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे लिखने के साथ-साथ एक एसईओ (SEO) के पद पर भी काम करती हूँ। मैंने अभी तक कई विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं जैसे- स्किन केयर, हेयर केयर, योगा । मुझे लिखना बहुत पसंद हैं।

Leave a Comment