कर्क राशि परिचय – Cancer Introduction
कर्क (Cancer) – ग्रहमण्डल 90 डिग्री से 120 डिग्री के मध्य कर्क राशि स्थित होता है । कर्क राशि के अंतर्गत पुनर्वसु के एक चरण (ही), पुष्य नक्षत्र के चारो चरण (हू, हे, हा, डा) और आश्लेषा नक्षत्र के के चारों चरण (डी, डू, डे, डी) होते हैं । इसे वायु तत्व प्रधान माना जाता है ।
इस राशि का स्वामी ग्रह चन्द्रमा है । इसका सिंबल केकड़ा को माना गया है । इसे स्त्री जाती का राशि माना जाता है यह उत्तर दिशा की स्वामिनी होती है। यह उदार और स्वतंत्रता प्रिय होता है । इस राशि से वक्षस्थल एवं गुर्दे का विचार किया जाता है ।
- जातक का व्यक्तित्व– कर्क राशि के जातक दृढ़ निश्चयी होते हैं । ये लोग प्रेमी स्वभाव के होते हैं । ये मितभाषी किन्तु संकोची स्वभाव के हो सकते हैं । इसके जातक बुद्धिमान होते हैं ।
- सामान्य भविष्यवाणी- यह समय आपके लिये उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है । मानसिक चिंताएं एवं शारीरिक परेशानी की आशंका है । आपकी आदतों, दिनचर्या में परिवर्तन दिखाई दे सकते हैं । यह समय आपके लिये रोमांस भरा हो सकता है । आप अपने कई लंबित समस्याओं को निपटाने में सक्षम हो सकते हैं ।
- जॉंब एवं कैरियर संबंधी भविष्यवाणी– 2020 का उत्तारार्द्ध जाॅब के दृष्टिकोण से विकासमूलक हो सकता है । लंबे समय से रूके पड़े कामों में गति आ सकती है । यदि आप नौकरी पेशे वाले हैं तो आपके प्रोमोशन के चांस बन रहे हैं अथवा आपके सिनियर के स्थान पर आपको कार्यभार मिल सकता है । यदि आप बिजनेस मैन है तो आप बिज़नेस के नये ब्रांच खोलने पर विचार कर सकते हैं । किन्तु यदि आप निवेशक हैं तो निवेश करने के पूर्व अच्छी तरह जांच ले कि आप जहां निवेश करने वालें है वहां लाभ की क्या स्थिति है ।
- स्वास्थ संबंधी भविष्यवाणी– 2020 की दूसरी अर्धवाषिकी में स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से निराशाजनक हो सकता है । विशेष कर वरिष्ठजनों के लिये । एलर्जी, जोड़ों में दर्द से आप परेशान रह सकते हैं । कोरोना महामारी से सुरक्षा के उपाय आपको अधिक करने चाहिये । लेकिन छोटे-मोटे लक्षणों से परेशान होने की आवश्यकता नहीं है । इस अवधि में रोग के योग तो बनते दिख रहे हैं किन्तु खुशी की बात है इन रोगों का सुविधाजनक उपचार कराया जा सकता है, जिससे आपको लाभ होगा ।
- पारिवारिक फला देश- 2020 के दूसरी अर्धवार्षिकी में आपको अपने परिवार को लेकर चिंता हो सकती है । विशेष कर संतानों के शिक्षा, रोज़गार या विवाह को लेकर आप चिंतित हो सकते हैं । एक संघर्ष के बाद इसमें सफलता के योग बन रहे हैं इस कारण कुल मिलाकर यह समय ठीक-ठाक रहने की संभावना है । घर के बुजुर्गो के स्वास्थ्य के प्रति भी चिंता हो सकती है ।
- प्रेम संबंधी भविष्यवाणी- 2020 के दूसरी अर्धवार्षिकी में आपके पार्टनर की द्ष्टि में आपका महत्व बढ़ सकता है किन्तु इस समय अधिक उत्तेजना में काम न लें । आपसी वाद-विवाद से बचने का प्रयास करें । यदि आप शांतचित से निर्णय करते हैं तो अपने संबंध को सही दिशा में आगे बढ़ाते हुये सफलता प्राप्त कर सकते हैं।
- यात्रा संबंधी भविष्यवाणी– 2020 के दूसरी अर्धवार्षिकी में इस अवधि में यात्रा का विशेष योग दिखाई नहीं दे रहा है । शायद नियोजित यात्रा की संभावना न के बराबर होंगी। किन्तु आकस्मिक यात्रा का योग बन सकता है । इस आकस्मिक यात्रा में आपको सावधान रहने की आवश्यकता हो सकती है । विशेष कर यदि यात्रा आप अपने निजि वाहन से स्वय ड्राइव करके करने वाले हो तो अपनी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें किसी भी स्थिति मे नशे की हालत में वाहन न चलायें ।

दूसरी अर्धवार्षिकी 2020 के लिये कर्क राशियों के जातकों के लिये कुछ सुझाव – Some suggestions for the natives of Cancer signs for the second half-year 2020
- जुलाई- जीवन साथी का भरपूर सहयोग मिल सकता है ।
- अगस्त- बौद्धिक कार्यो से यश-कीर्ति मिलने की संभावना है ।
- सितम्बर- अधिक खर्च होने की आशंका है ।
- अक्टूबर- नये भौतिक संपदा क्रय करने का अवसर मिल सकता है ।
- नवम्बर- पुराने मित्रों से संगती का लाभ हो सकता है ।
- दिसम्बर- संतान पक्ष से विशेष सहयोग और सुख की संभावना है ।
और राशि फल के बारे में जानने के लिए हमारे Horoscope पेज को विजिट करें Read about more Horoscope , please navigate to our Horoscope page.