कर प्रणाम तेरे चरणों में: प्रार्थना | Kar Pranam Tere Charno Me: Morning Prarthana | Hindi Bhajan | Hindi Devotional Song

कर प्रणाम तेरे चरणों में: प्रार्थना, Kar Pranam Tere Charno Me: Morning Prarthana कर प्रणाम तेरे चरणों में: प्रार्थना, Kar Pranam Tere Charno Me: Morning Prarthana, hindi Bhajan, Hindi Devotional Song

कर प्रणाम तेरे चरणों में: प्रार्थना | Kar Pranam Tere Charno Me: Morning Prarthana

Kar Pranam Tere Charno Me
Kar Pranam Tere Charno Me

यहाँ पढ़ें: ओम अनेक बार बोल!
यहाँ पढ़ें: कन्हैया कन्हैया पुकारा करेंगे

प्रातःकाल की प्रार्थना
कर प्रणाम तेरे चरणों में लगता हूं अब तेरे काज ।
पालन करने को आज्ञा तब मैं नियुक्त होता हूं आज ॥

अन्तर में स्थित रह मेरी बागडोर पकड़े रहना ।
निपट निरंकुश चंचल मन को सावधान करते रहना ॥

अन्तर्यामी को अन्तः स्थित देख सशंकित होवे मन ।
पाप वासना उठते ही हो, नाश लाज से वह जल भुन ॥

जीवों का कलरव जो दिन भर सुनने में मेरे आवे ।
तेरा ही गुनमान जान मन प्रमुदित हो अति सुख पावे ॥

तू ही है सर्वत्र व्याप्त हरि ! तुझमें यह सारा संसार ।
इसी भावना से अन्तर भर मिलूं सभी से तुझे निहार ॥

प्रतिपल निज इन्द्रिय समूह से जो कुछ भी आचार करूं ।
केवल तुझे रिझाने, को बस तेरा ही व्यवहार करूं ॥

कर प्रणाम तेरे चरणोंमें लगता हूँ अब तेरे काज।पालन करनेको आज्ञा तव मैं नियुक्त होता हूँ

Kar Pranam Tere Charno Me

मेरा नाम सविता मित्तल है। मैं एक लेखक (content writer) हूँ। मेैं हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे लिखने के साथ-साथ एक एसईओ (SEO) के पद पर भी काम करती हूँ। मैंने अभी तक कई विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं जैसे- स्किन केयर, हेयर केयर, योगा । मुझे लिखना बहुत पसंद हैं।

Leave a Comment