कन्या राशि परिचय – Virgo Introduction
कन्या Virgo – ग्रहमण्डल 150 डिग्री से 180 डिग्री के मध्य कन्या राशि स्थित होता है ।कन्या राशि के अंतर्गत उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र के तीन चरण (टो, पा, पी), हस्त नक्षत्र के चारो चरण (पू, ष, ण, ठ) और चित्रा नक्षत्र के दो चरण (पे, पो) होते हैं । इसे पृथ्वी तत्व प्रधान माना जाता है ।
कन्या (Virgo) राशि का स्वामी ग्रह बुध है । इसका सिंबल नौका में बैठी स्त्री को माना गया है । इसका प्रतीक जातक की कोमलता का परिचायक है । इसे स्त्री जाति का राशि माना जाता है यह दक्षिण दिशा का स्वामिनी होता है । यह रचनात्मक प्रकृति की होती है । इस राशि से पेट का विचार किया जाता है ।
- जातक का व्यक्तित्व– कन्या राशि के जातक परम्परा एवं संस्कृति के संरक्षक स्वभाव के होते हैं । इनके सोचने-समझने की शक्ति तेज होती है इसलिये ये तत्काल प्रतिक्रिया देने एवं निर्णय लेने में सक्षम होते हैं ।
- सामान्य भविष्यवाणी- कन्या राशि वालों के लिये आने वाला समय मध्यम हो सकता है । जहां स्वास्थ्संगत समस्या हो सकती है वहीं कोर्ट कचहरी के मामले में सफलता मिल सकती है। एक ओर जीवन साथी की चिंता हो सकती है तो दूसरी ओर संतान पक्ष से सफलता प्राप्त होने की संभावना है । इस समय अवधि में आप ऊँचे पहुँच वाले लाेगों के संपर्क मे आ सकते हैं जिससे परिचय आपके लिये लाभकारी होगा ।
- जॉंब एवं कैरियर संबंधी भविष्यवाणी– 2020 का उत्तारार्द्ध में ग्रह गोचर की स्थिति आपको अधिक मेहनत करा सकती है। व्यापारी वर्ग के लिये प्रारंभ के तीन महीने संघर्षों भरे रह सकते हैं किन्तु आपके लगातार प्रयास से अंतिम तीन महिने सफलता भरे होगे । यदि आप निजिक्षेत्र में कार्यरत है तो इस समय आपको अधिक दायित्व और अधिक वेतन का पद मिल सकता है । प्रापर्टी डिलिंग या निवेश के व्यवसाय में लगे लोगों के लिये यह समय संघर्ष से सफलता की ओर ले जा रहा है । कैरियर की शुरूआत करने वाले नव युवकों के लिये समय अच्छा रह सकता है ।
- स्वास्थ संबंधी भविष्यवाणी– 2020 की दूसरी अर्धवाषिकी में आपके स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव आ सकता है । अपने खान-पान एवं रहन-सहन को संयमित रखकर विकट परिस्थिति से बचा जा सकता है । जो व्यक्ति पहले से हाईब्लडप्रेशर से ग्रस्त हैं, ऐसे रोगियों को अधिक सावधानी रखने की सलाह दी जाती है । एलर्जी की समस्या इस समय उत्पन्न होने की आशंका है इसलिये आपको जिससे एलर्जी है उसे एवॉइड करें । ओवर इटिंग से पाचन संबंधी समस्या की आशंका है। इस समय कुछ छोटी-बड़ी स्वास्थ्य संबंधी समस्या आ सकती हैं किन्तु आप अपने विल पॉंवर से इससे निपटने में कामयाब हो सकते हैं ।
- पारिवारिक फला देश- 2020 के दूसरी अर्धवार्षिकी में आपको घर के वरिष्ठ जनों की देखभाल में व्यस्त रहना पड़ सकता है । निकट संबंधियों को आर्थिक मदद करने की आवश्यकता पड़ सकती है । इस समय अवधि में परिवार में मानों आपकी परीक्षा हो रही होगी। किन्तु ग्रह गोचर के अनुकूल होने से आप इस परीक्षा में सफलता प्राप्त करके परिवार में अपना कद बढ़ाने में सफल रहेंगे । इस समय अवधि आप नये मकान बनाने की योजना पर भी काम कर सकते हैं साथ ही कोई नये वाहन क्रय की योजना भी बन सकती है । इस बीच आपको सलाह दी जाती है कि दिखावे के खर्च से बचे अन्यथ ये योजनायें खटाई में पड़ सकती हैं।
- प्रेम संबंधी भविष्यवाणी- 2020 के दूसरी अर्धवार्षिकी इस समय अवधि में आपको अपनी भावनाओं पर अंकुश रखना चाहिये । ओवर रियेक्ट करना आपको अपने प्रेमी की नजरों में गिरा सकता है । इस बीच अपने ऊपर और अपने साथी ऊपर विश्वास रखने से समय अनुकूल हो सकता है । तनिक भी अविश्वास का माहौल आपको अपने साथी से दूर करने के लिये पर्याप्त होगा । जो व्यक्ति इस बीच विवाह करना चाहते हैं उनके लिए समय अनुकूल प्रतीत हो रहा है । लेकिन विवाह प्रस्ताव में गंभीरता पूर्वक विचार करने की सलाह दी जाती है ।
- यात्रा संबंधी भविष्यवाणी– 2020 के दूसरी अर्धवार्षिकी में इस अवधि में स्थान परिवर्तन के अधिक योग बन रहे हैं । पूरे समय अवधि में यात्रा के योग दिख रहे हैं । इस बीच आपको व्यवसायिक कामो को लेकर या अपने ऑफिशियल कामो को लेकर कई यात्रायें करनी पड़ सकती हैं । पहले तीन महीने की यात्रायें कुछ बोझिल लग सकती हैं किन्तु आगामी तीन महीने यात्रा के लिये सुखद हो सकते हैं । इस समय कोरोना महामारी के प्रभाव के कारण स्वयं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है ।

दूसरी अर्धवार्षिकी 2020 के लिये कन्या राशियों के जातकों के लिये कुछ सुझाव – Some suggestions for the natives of Virgo signs for the second half-year 2020
- जुलाई- प्रापार्टी निवेश की संभावना बन रही है ।
- अगस्त- वैचारिक मतभेद से बचने की सलाह दी जाती है ।
- सितम्बर- धार्मिक अथवा मांगलिक कार्यो का अवसर ।
- अक्टूबर- अपने योजनाबद्ध कार्य में धैर्य पूर्वक आगे बढ़े ।
- नवम्बर- भौतिक सुख सुविधाओं या विलासिता के सामग्री क्रय कर सकते हैं ।
- दिसम्बर- आपको अपने उच्च अधिकारी, अधिनस्थ कर्मचारी या मित्रों से अच्छे सहयोग की संभावना है ।\
और राशि फल के बारे में जानने के लिए हमारे Horoscope पेज को विजिट करें Read about more Horoscope , please navigate to our Horoscope page.