काली कमली वाला मेरा यार है: भजन | Kali Kamali Wala Mera Yar Hai, Kali Kamali Wala Mera Yar Hai in English, Kali Kamli Wala Mera Yaar Hai, Mere Man Ka Mohan Tu Dildar Hai, Tu Mera Yaar Hai
काली कमली वाला मेरा यार है: भजन | Kali Kamali Wala Mera Yar Hai | Hindi Bhajan | Hindi Devotional Song
यहाँ पढ़ें: कान्हा वे असां तेरा जन्मदिन मनावणा
यहाँ पढ़ें: करो हरी का भजन प्यारे, उमरिया बीती जाती हे
काली कमली वाला मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है,
तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है ॥
मन मोहन मैं तेरा दीवाना,
गाउँ बस अब यही तराना,
श्याम सलोने तू मेरा रिजवार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ॥
तु मेरा मैं तेरा प्यारे,
यह जीवन अब तेरे सहारे,
हाथ तेरे इस जीवन की पतवार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ॥
पागल प्रीत की एक ही आशा,
दर्दे दिल दर्शन का प्यासा,
तेरे हर वादे पे मुझे ऐतबार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ॥
तुझको अपना मान लिया है,
यह जीवन तेरे नाम किया है,
चित्र विचित्र को बस तुमसे ही प्यार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है ॥
काली कमली वाला मेरा यार है,
मेरे मन का मोहन तु दिलदार है,
तु मेरा यार है, मेरा दिलदार है ॥