कई जन्मों से बुला रही हूँ: भजन | Kai Janmo Se Bula Rahi Hun | Hindi Devotional Song

कई जन्मों से बुला रही हूं कोई तो रिश्ता जरूर होगा लिरिक्स, कई जन्मों से बुला रहे हो कोई तो रिश्ता जरूर होगा, निकुंज कामरा के भजन लिरिक्स, Kai Janmo Se Bula Rahe ho Koi to Rishta Jarur Hoga, Kai Janmo Se Bula Rahi Hu MP3 song download pagalworld, Kai Janmo Se Bula Rahi hai,Nikunj Kamra Ke Bhajan, Koi to Rishta jarur Hoga

कई जन्मों से बुला रही हूँ: भजन | Kai Janmo Se Bula Rahi Hun

Kai Janmo Se Bula Rahi Hun
Kai Janmo Se Bula Rahi Hun

यहाँ पढ़ें: भगवन लौट अयोध्या आए
यहाँ पढ़ें: भक्ति की झंकार उर के: प्रार्थना

कई जन्मों से बुला रही हूँ,
कोई तो रिश्ता जरूर होगा,
नजरों से नजरें मिला भी ना पाए,
मेरी नजर का कुसूर होगा ।
कई जन्मो से बुला रही हूँ,
कोई तो रिश्ता जरूर होगा ॥

तुम ही तो मेरे मात पिता हो,
तुम ही तो मेरे बंधु सखा हो,
कितने नाते तुम संग जोडे,
कोई तो रिश्ता जरूर होगा ।
कई जन्मो से बुला रही हूँ,
कोई तो रिश्ता जरूर होगा ॥

तुम ही तो मेरी आत्मा हो,
तुम ही तो मेरे परमात्मा हो,
मुझी में रहकर मुझी से पर्दा,
पर्दा हटाना जरूर होगा ।
कई जन्मो से बुला रही हूँ,
कोई तो रिश्ता जरूर होगा ॥

कभी बुलाते हो वृंदावन में,
कभी बुलाते हो मधुबन में,
अपने घर में रोज बुलाते,
मेरे घर आना जरूर होगा ।
कई जन्मो से बुला रही हूँ,
कोई तो रिश्ता जरूर होगा ॥

आंखों में बस गई तस्वीर तेरी,
दिल मेरा बन गया जागीर तेरी,
दास की विनती तुम्हारे आगे,
दर्श दिखाना जरूर होगा ।
कई जन्मो से बुला रही हूँ,
कोई तो रिश्ता जरूर होगा ॥

कई जन्मों से बुला रही हूँ,
कोई तो रिश्ता जरूर होगा,
नजरों से नजरें मिला भी ना पाए,
मेरी नजर का कुसूर होगा ।
कई जन्मो से बुला रही हूँ,
कोई तो रिश्ता जरूर होगा ॥

Kai Janmon Se कई जन्मों से Ft. Nikunj Kamra ! Krishna Janmashtami Song ! Superhit Krishna Bhajan2022

Kai Janmo Se Bula Rahi Hun

मेरा नाम सविता मित्तल है। मैं एक लेखक (content writer) हूँ। मेैं हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे लिखने के साथ-साथ एक एसईओ (SEO) के पद पर भी काम करती हूँ। मैंने अभी तक कई विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं जैसे- स्किन केयर, हेयर केयर, योगा । मुझे लिखना बहुत पसंद हैं।

Leave a Comment