हम तो दीवाने मुरलिया के, अजा अजा रे लाल यशोदा के | Hum Too Diwane Muraliya Ke Aaja Aaje Re Lal Yashoda Ke | Hindi Devotional Song

हम तो दीवाने मुरलिया के, अजा अजा रे लाल यशोदा के | Hum Too Diwane Muraliya Ke Aaja Aaje Re Lal Yashoda Ke

Hum Too Diwane Muraliya Ke
Hum Too Diwane Muraliya Ke

यहाँ पढ़ें: दुनिया बावलियों बतलावे.. श्री श्याम भजन
यहाँ पढ़ें: फंसी भंवर में थी मेरी नैया – श्री श्याम भजन

हम तो दीवाने मुरलिया के,
अजा अजा रे लाल यशोदा के ।

तेरी बाट जोहे राधा गोरी,
वो तो आई है चोरी चोरी ।
कहा देर करी सवारिया,
हम तो दीवाने मुरलिया के ॥

आई पूनम की रात सुहानी,
जहाँ प्रीत की बजे शहनाई ।
अजा अजा रे कुंवर कन्हाई,
हम तो दीवाने मुरलिया के ॥

अब काली घटा घिर आई,
जहाँ पवन चले पुरवाई ।
मेरी चुनर उढ़ उढ़ जाए,
हम तो दीवाने मुरलिया के ॥

मेरी बीच भवर में है नईया,
मेरी नईया का तू ही खिवईया ।
मेरी पार लगा जा नईया,
आजा आजा रे कृष्ण कन्हैया ॥

हम तो दीवाने मुरलिया के,
अजा अजा रे लाल यशोदा के ।

मेरा नाम सविता मित्तल है। मैं एक लेखक (content writer) हूँ। मेैं हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे लिखने के साथ-साथ एक एसईओ (SEO) के पद पर भी काम करती हूँ। मैंने अभी तक कई विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं जैसे- स्किन केयर, हेयर केयर, योगा । मुझे लिखना बहुत पसंद हैं।

Leave a Comment