हरि नाम नहीं तो जीना क्या: भजन | Hari Nam Nahi Too Jeena Kya | Hindi Devotional Song

हरि नाम नहीं तो जीना क्या: भजन | Hari Nam Nahi Too Jeena Kya

यहाँ पढ़ें: हमारे साथ श्री रघुनाथ तो
यहाँ पढ़ें: जिनके हृदय श्री राम बसे: भजन

हरि नाम नहीं तो जीना क्या
अमृत है हरि नाम जगत में,
इसे छोड़ विषय विष पीना क्या॥

काल सदा अपने रस डोले,
ना जाने कब सर चढ़ बोले।
हर का नाम जपो निसवासर,
अगले समय पर समय ही ना॥
॥ हरि नाम नहीं…॥

भूषन से सब अंग सजावे,
रसना पर हरि नाम ना लावे।
देह पड़ी रह जावे यही पर,
फिर कुंडल और नगीना क्या॥
॥ हरि नाम नहीं…॥

तीरथ है हरि नाम तुम्हारा,
फिर क्यूँ फिरता मारा मारा।
अंत समय हरि नाम ना आवे,
फिर काशी और मदीना क्या॥
॥ हरि नाम नहीं…॥

हरि नाम नहीं तो जीना क्या
अमृत है हरि नाम जगत में,
इसे छोड़ विषय विष पीना क्या॥

हरि नाम नहीं तो जीना क्या ।। Hari naam nahi to jeena kya ।। प्रेमभूषण जी महाराज ।। Aastha Channel

Hari Nam Nahi Too Jeena Kya

मेरा नाम सविता मित्तल है। मैं एक लेखक (content writer) हूँ। मेैं हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे लिखने के साथ-साथ एक एसईओ (SEO) के पद पर भी काम करती हूँ। मैंने अभी तक कई विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं जैसे- स्किन केयर, हेयर केयर, योगा । मुझे लिखना बहुत पसंद हैं।

Leave a Comment