गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना pdf, गुरुदेव दया करके प्रार्थना लिखी हुई, गुरुदेव दया करके लिरिक्स, भगवान दया करके चरणों में जगह देना Lyrics, Gurudev Daya Karke Bhajan download MP3 pagalworld, गुरुदेव दया करना, गुरुदेव भजन लिरिक्स, गुरुदेव भजन माला
गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना। Gurudev Daya Karke Mujhko Apna Lena
यहाँ पढ़ें: गजानंद महाराज पधारो कीर्तन की तैयारी है
यहाँ पढ़ें: गंगा के खड़े किनारे, भगवान् मांग रहे नैया: भजन
मैं शरण पड़ा तेरी चरणों में जगह देना,
गुरुदेव दया करके मुझको अपना लेना ।
करूणानिधि नाम तेरा,
करुन दिखलाओ तुम,
सोये हुए भाग्यो को,
हे नाथ जगाओ तुम ।
मेरी नाव भवर डोले,
इसे पार लगा देना,
गुरुदेव दया करके,
मुझको अपना लेना ॥
जय गुरुदेवा, जय गुरुदेवा ।
जय गुरुदेवा, जय गुरुदेवा ॥
तुम सुख के सागर हो,
निर्धन के सहारे हो,
इस तन में समाये हो,
मुझे प्राणों से प्यारे हो ।
नित्त माला जपूँ तेरी,
नहीं दिल से भुला देना,
गुरुदेव दया करके,
मुझको अपना लेना ॥
पापी हूँ या कपटी हूँ,
जैसा भी हूँ तेरा हूँ,
घर बार छोड़ कर,
मैं जीवन से खेला हूँ ।
दुःख का मार हूँ मैं,
मेरा दुखड़ा मिटा देना,
गुरुदेव दया करके,
मुझको अपना लेना ॥
मैं सब का सेवक हूँ,
तेरे चरणों का चेरा हूँ,
नहीं नाथ भुलाना मुझे,
इसे जग में अकेला हूँ ।
तेरे दर का भिखारी हूँ,
मेरे दोष मिटा देना,
गुरुदेव दया करके,
मुझको अपना लेना ॥
इन चरनन की पाऊं सेवा,
जय गुरुदेवा, जय गुरुदेवा ।