गोविंद चले आओ, गोपाल चले आओ | Govind Chale Aao Gopal Chale Aao | Hindi Bhajan | Hindi Devotional Song

गोविंद चले आओ गोपाल चले आओ Lyrics, मेरे श्याम चले आओ घनश्याम चले आओ, गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है, गोविंद मेरो है गोपाल मेरो है श्री बांके बिहारी नंदलाल मेरो है Lyrics

गोविंद चले आओ, गोपाल चले आओ | Govind Chale Aao Gopal Chale Aao

Govind Chale Aao Gopal Chale Aao
Govind Chale Aao Gopal Chale Aao

यहाँ पढ़ें: गोपी गीत – जयति तेऽधिकं जन्मना
यहाँ पढ़ें: गोपाल गोकुल वल्लभे, प्रिय गोप गोसुत वल्लभं

गोविंद चले आओ,
गोपाल चले आओ,
गोविंद चले आओ,
गोपाल चले आओ,
मेरे मुरलीधर माधव,
मेरे मुरलीधर माधव,
नंदलाल चले आओ,
गोविंद चले आओ,
गोपाल चले आओ,
गोविंद चले आओ,
गोपाल चले आओ ॥

आँखों में बसे हो तुम,
धड़कन में धड़कते हो,
कुछ ऐसा करो मोहन,
स्वासों में समां जाओ,
कुछ ऐसा करो मोहन,
स्वासों में समां जाओ,
गोविंद चले आओ,
गोपाल चले आओ ॥

इक शर्त ज़माने से,
प्रभु हमने लगा ली है,
इक शर्त ज़माने से,
प्रभु हमने लगा ली है,
या हमको बुला लो तुम,
या खुद ही चले आओ,
या हमको बुला लो तुम,
या खुद ही चले आओ,
गोविंद चले आओ,
गोपाल चले आओ ॥

तेरे दर्शन को मोहन,
मेरे नैन तरसते है,
तेरे दर्शन को मोहन,
मेरे नैन तरसते है,
तेरे दर्शन को मोहन,
मेरे नैन तरसते है,
तेरे दर्शन को मोहन,
मेरे नैन तरसते है,
गोविंद चले आओ,
गोपाल चले आओ ॥

गोविंद चले आओ,
गोपाल चले आओ,
गोविंद चले आओ,
गोपाल चले आओ,
मेरे मुरलीधर माधव,
मेरे मुरलीधर माधव,
नंदलाल चले आओ,
गोविंद चले आओ,
गोपाल चले आओ,
गोविंद चले आओ,
गोपाल चले आओ ॥

गोविन्द चले आओ गोपाल चले आओ – Lyrical | Govind Chale Aao | कृष्ण भजन | Lord Krishna

Govind Chale Aao Gopal Chale Aao

मेरा नाम सविता मित्तल है। मैं एक लेखक (content writer) हूँ। मेैं हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे लिखने के साथ-साथ एक एसईओ (SEO) के पद पर भी काम करती हूँ। मैंने अभी तक कई विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं जैसे- स्किन केयर, हेयर केयर, योगा । मुझे लिखना बहुत पसंद हैं।

Leave a Comment