- Ways to stop white hair- सफेद बालों को रोकने के उपाय
- White hair treatment- Alum: सफेद बालों का इलाज फिटकरी
- Hibiscus flower treatment of white hair- सफेद बालों का इलाज गुड़हल का फूल
- White Hair Treat Curry Leaf- सफेद बालों का इलाज करी पत्ता
- Onion for white hair- सफेद बालों के लिए प्याज
- Gourd for white hair- सफेद बालों के लिए लौकी
- White Hair Treatment Bayleaf- सफेद बालों का इलाज तेज पत्ता
- Rosewood oil for white hair- सफेद बालों के लिए शीशम का तेल
- Almond oil treating white hair- सफेद बाल का इलाज बादाम का तेल
- Black pepper for white hair- सफेद बालों के लिए काली मिर्च
- References
आजकल की मॉडर्न लाइफ स्टाइल में सफ़ेद बाल होना आम बात हो गयी है। बालों का समय से पहले सफ़ेद होना एक बड़ी समस्या बन चुकी है। बालों के सफेद होने का बढ़ती उम्र से कोई संबंध नहीं है किसी भी उम्र के व्यक्ति यहां तक कि कॉलेज जाने वाले लड़के, लड़कियों के भी बाल सफेद हो जाते हैं। सफ़ेद बालों को हटाने के लिए लोग कई बार कलर का इस्तेमाल करते हैं और कई बार महंगे केमिकल युक्त प्रोडक्ट्स का। परंतु कलर बालों की जड़ो को कमजोर बना देता है। साथ ही अन्य दूसरे साइड इफ़ेक्ट होने लगते हैं। इसलिए बालों को सफेद होने से रोकने के लिए घरेलू उपाय अपनाये इससे आपके बाल सफ़ेद होने से बच जायेंगे और बालो में मजबूती भी आएगी।
Ways to stop white hair- सफेद बालों को रोकने के उपाय
बाल हर व्यक्ति की खूबसूरती का ही एक अहम हिस्सा होते हैं। इसलिए बालों का सफेद होना आपकी सुंदरता को प्रभावित करता है। और इसके कारण हम अपनी उम्र से पहले ही बड़े दिखने लगते हैं। जिसके कारण हमे कई बार शर्मिंदगी भी उठानी पड़ती है। अगर आपके बाल भी समय से पहले सफेद हो रहे हैं तो नीचे दिए गए तरीको को अपनाएं। इन घरेलू उपचारों का उपयोग करके आप घर पर ही अपने बाल सफेद होने से रोक सकते हैं और सबसे बड़ी बात यह है कि इनका आपके बालों पर कोई दुष्प्रभाव भी नहीं पड़ता।
White hair treatment- Alum: सफेद बालों का इलाज फिटकरी
फिटकरी बालों को काला करने के लिए एक बहुत ही कारगर तरीका है। इसके लिए सबसे पहले फिटकरी को पीसकर पॉडर बना लें। अब इसे 1 कटोरी में निकाल लें। इसमें थोड़ा-सा गुलाब जल मिलाएं और इस पेस्ट को अच्छी तरह से मिक्स करें। अब इसे अपने बालों की जड़ों पर लगाएं इसके बाद इसे सूखने दें। फिर अपने बालों को धो लें। इसे आप नियमित रूप से भी कर सकते हैं और कुछ ही समय में परिणाम आपके सामने होगा।
फिटकरी का इस्तेमाल सिर्फ सफेद बालों को काला करने के लिए ही नहीं किया जाता बल्कि शेविंग करने के बाद भी इसका इस्तेमाल चेहरे पर करते हैं। शेविंग के बाद चेहरे पर मामूली-सा कट लगने पर फिटकरी का इस्तेमाल किया जाता है।
Hibiscus flower treatment of white hair- सफेद बालों का इलाज गुड़हल का फूल
क्या आप जानते हैं कि गुड़हल का फूल आपके सफेद बालों को काला करने मे आपकी मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए मुठ्ठी भर फूल और इसकी पत्तियां लेकर इसमे पानी और 2 से 3 चम्मच आंवला पॉडर मिला कर अच्छे से पीस लें और एक लेप तैयार कर लें। फिर इसे बालों की जड़ों पर अच्छे से लगाएं और एक घंटे तक बालों पर लगा छोड़ दें। इसके बाद बालों मे शैंपू कर लें। बालों को काला करने के लिए इन तीनो का मिश्रण तेजी से काम करता है।
White Hair Treat Curry Leaf- सफेद बालों का इलाज करी पत्ता
यदि आपके बाल भी जल्दी सफेद हो रहे हैं तो आपको परेशान होने की ज़रुरत नही है इसकी रोकथाम के लिए कुछ करी पत्ते लें और उन्हे नारियल के तेल मे मिला कर गरम कर लें जब तक करी पत्ता कड़क हो जाए। इसके बाद इसे ठंडा करके छान लें और फिर अच्छी तरह से बालों की जड़ो मे लगाएं और 10 से 15 मिनट तक मसाज करें। इसके बाद इसे रात भर लगा रहने दें और सुबह अपने बालों को शैंपू कर लें। इससे आपके बाल काफी जल्दी काले हो जाते हैं।
Onion for white hair- सफेद बालों के लिए प्याज
प्याज बालों को सफेद होने से बचाने के लिए बहुत ही कारगर होता है इसका इस्तेमाल करने के लिए अपने बालो की लम्बाई के अनुसार प्याज़ लें। और इनको छीलकर इसको पीस ले और इनका पेस्ट तैयार कर लें। नहाने के 20 से 30 मिनट पहले इस पेस्ट को अपने बालो में लगाये, और फिर बालो को साफ पानी से धो लें। प्याज़ आपके सफ़ेद बालो को काला करने में मदद करता है।
Gourd for white hair- सफेद बालों के लिए लौकी
लौकी सफेद बालों के लिए बहुत लाभदायक होती है लौकी को अपने बालों मे लगाने के लिए लौकी को काटकर सुखा लें। सूखने के बाद नारियल के तेल में उबाल लें। इस तेल को छानकर साफ बोतल में भर लें। रात को सोने से पहले इस तेल से बालों की अच्छे से मसाज करें और रात भर लगा रहने दें। सुबह शैंपू से बाल धो लें इसका लगातार इस्तेमाल करने से आपके बाल काले होने लगेंगे।
White Hair Treatment Bayleaf- सफेद बालों का इलाज तेज पत्ता
सफेद बालों को काला करने के लिए एक कप गरम पानी मे तेज पत्तों को उबाल लें और जब यह ठंडा हो जाए तो इसे एक बोतल मे डाल लें। फिर इसे बालों की जड़ो पर लगाएं और लगभग दो घंटे तक इसे सूखने दें। उसके बाद बालों को शैंपू कर लें। इसका प्रयोग एक सप्ताह मे दो से तीन बार करें। आपके बालों का सफेद होना कुछ ही हफ्तों मे रुक जाएगा। तेज पत्ते मे आपके प्राकृतिक रंग को रोकने की क्षमता होती है। इसलिए यह बालों के लिए बहुत फायदेमंद है।
Rosewood oil for white hair- सफेद बालों के लिए शीशम का तेल
शीशम के तेल मे फैटी एसिड की भरपूर मात्रा होती है। जो बालों की जड़ों मे जाकर मेलैनोसाइट की क्रिया को बढ़ाता है। इसके अलावा रोज़ाना बालों मे शीशम के बीज का तेल लगाने से बालों का रंग काला होता है और सफेदी पूरी तरह से रुक जाती है। इसका इस्तेमाल करने के लिए दो चम्मच शीशम के बीज का तेल लेकर इसमे दो चम्मच नारियल का तेल मिलाकर हल्का गर्म कर लें और फिर इसे बालों की जड़ों मे मसाज करते हुए लगाएं इसके बाद गर्म पानी मे तौलीय को भिगोकर निचोड़ लें और बालों को ढक दें। लगभग एक घंटे बाद सर को शैंपू कर लें। इसके प्रयोग से आपके सफेद बाल होना रुक जाएंगे।
Almond oil treating white hair- सफेद बाल का इलाज बादाम का तेल
बादाम बालों के लिए बहुत ही लाभदायक होता है सफेद बालों को रोकने के लिए चार चम्मच बादाम के तेल में एक चम्मच आंवले का तेल और एक चम्मच नींबू का रस मिलाकर मसाज करें और एक घंटे बाद शैंपू कर लें। बालों को सफेद होने से बचाने के लिए यह तीनो मिश्रण बहुत प्रभावी तरीके से काम करते हैं। अगर आपके बाल तेजी से सफेद हो रहे हैं तो आपको यह तरीका ज़रुर अपनाना चाहिए।
Black pepper for white hair- सफेद बालों के लिए काली मिर्च
काली मिर्च से ठीक किया जा सकता है। काली मिर्च सफेद बालों को भी रोकती है। अगर आपके सिर में डैंड्रफ है और बाल काफी तेजी से झड़ रहे हैं, तो भी काली मिर्च इस समस्या से आपको निजात दिला सकती है। काली मिर्च को आप कई तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं। सफेद बालों को काला करने के लिए काली मिर्च के साथ दही को मिला कर एक पेक तैयार करें और उसे लगाएं। काली मिर्च बालों को समय से पहले सफेद होने से रोकती है, क्योंकि इसमें कॉपर की भरपूर मात्रा शामिल होती है। दही आपके बालों को मॉइस्चराइज करता है और विटामिन सी की कमी को दूर करता है। इससे बहुत जल्दी आपके बाल काले हो जाते हैं।
इसका पेक बनाने के लिए आपको एक कटोरी में 1 कप दही लेना है। फिर इसमें एक से दो चम्मच काली मिर्च पॉडर डालें और मिलाएं। इसके बाद, आप एक चम्मच शहद डालें और अच्छी तरह से मिलाएं। इसके बाद इस हेयर पैक को अपने बालों और स्कैल्प पर लगाएं। लगभग आधे घंटे के बाद अपने बालों को धो लें।