दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार: भजन | Duniya Se Jab Main Hara Too Aaya Tere Dwar | Hindi Bhajan | Hindi Devotional Song

दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार: भजन | Duniya Se Jab Main Hara Too Aaya Tere Dwar

Duniya Se Jab Main Hara Too Aaya Tere Dwar
Duniya Se Jab Main Hara Too Aaya Tere Dwar

यहाँ पढ़ें: दुनिया मे देव हजारो हैं बजरंग बली का क्या कहना
यहाँ पढ़ें: दानी बड़ा ये भोलेनाथ, पूरी करे मन की मुराद!

दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार,
यहाँ पे भी जो हारा,
कहाँ जाऊंगा सरकार ॥

सुख में कभी ना तेरी याद है आई,
दुःख में सांवरिया तुमसे प्रीत लगाई,
सारा दोष है मेरा में करता हूँ स्वीकार,
यहाँ पे भी जो हारा,
कहाँ जाऊंगा सरकार ॥

मेरा तो क्या है में तो पहले से हारा,
तुमसे ही पूछेगा ये संसार सारा,
डूब गई क्यों नैया तेरे रहते खेवनहार,
यहाँ पे भी जो हारा,
कहाँ जाऊंगा सरकार ॥

सब कुछ गवाया बस लाज बची है,
तुझपे कन्हैया मेरी आस टिकी है,
सुना है तुम सुनते हो हम जेसो की पुकार,
यहाँ पे भी जो हारा,
कहाँ जाऊंगा सरकार ॥

जिनको सुनाया सोनू अपना फ़साना,
सबने बताया मुझे तेरा ठिकाना,
सब कुछ छोड़ के आखिर आया तेरे दरबार,
यहाँ पे भी जो हारा,
कहाँ जाऊंगा सरकार ॥

दुनिया से मैं हारा तो आया तेरे द्वार | Duniya se mai hara to aaya tere dwar | devotional song

Duniya Se Jab Main Hara Too Aaya Tere Dwar

मेरा नाम सविता मित्तल है। मैं एक लेखक (content writer) हूँ। मेैं हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे लिखने के साथ-साथ एक एसईओ (SEO) के पद पर भी काम करती हूँ। मैंने अभी तक कई विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं जैसे- स्किन केयर, हेयर केयर, योगा । मुझे लिखना बहुत पसंद हैं।

Leave a Comment