धनु राशि परिचय – Sagittarius Introduction
ग्रहमण्डल 240 डिग्री से 270 डिग्री के मध्य धनु राशि स्थित होता है । धनु राशि के अंतर्गत मूल नक्षत्र के चारों चरण (ये, यो, भा, भी), पूर्वाषढ नक्षत्र के चारो चरण (भू, धा, फा, ढा) और उत्तराषढ़ नक्षत्र के एक चरण (भे) होते हैं । इसे अग्नि तत्व प्रधान माना जाता है ।
इस राशि का स्वामी ग्रह गुरू है । इसका सिंबल तीर कमान लिये पुरूष जिसका शरीर कमर के ऊपर मनुष्य जैसा और नीचे घोड़े जैसा होता है को माना गया है । इसे पुरूष जाति का राशि माना जाता है यह पूर्व दिशा का स्वामी होता है । यह मर्यादित एवं करूणाशील होता है । इस राशि से जंघों एवं पैरो की संधि का विचार किया जाता है ।
- जातक का व्यक्तित्व– धनु राशि के जातक धार्मिक स्वभाव के होते हैं बुद्धिमता इनकी पहचान होती है । इन्हें समझदार एवं ईमानदार के रूप में जाना जाता है । जल्दी ही गुस्से में आना इनकी कमजोरी होती है ।
- सामान्य भविष्यवाणी- 2020 का इस दूसरे अर्धवार्षिकी में धनु राशि साढ़ेसती शनि के प्रभाव में रहेगी । परन्तु आपका परिश्रम सफलता कारक होगा । इस समय कई प्रकार के लाभ होने के आसार हैं । रोजगार के क्षेत्र में सफलता मिलने की संभावना दिख रही है राजनीति से जुड़े व्यक्तियों के लिये यह समय जनता से जुड़ाव दिखाने के लिये अच्छा हो सकता है ।
- जॉंब एवं कैरियर संबंधी भविष्यवाणी– इस समय अवधि में आपके नये विचार, नये तकनिकों का प्रयोग आपके कैरियर को और अधिक मजबूत करेगा । वर्क फ्रार्म हॉम के इस दौर में तकनीकी ज्ञान से आप अपने व्यवसाय को, जॉंब को मजबूत कर सकते हैं । यदि आप नवाचार का प्रयोग नहीं कर पाये तो आपको नुकसान होने की आशंका है । कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन का प्रभाव हमारे व्यवसाय में पड रहा हैं इससे आपके व्यवसाय मे भी उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है । इस स्थिति में धैर्य पूर्वक समय के अनुसार ढलने से लाभ की स्थिति बनती दिख रही है ।
- स्वास्थ संबंधी भविष्यवाणी– स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह समय मध्यम रह सकता है । आपके शरीर के पुराने जख्म उभरने की आशंका है । इस समय में कफ कारक रोग और स्नायुसंबंधी समस्या हो सकती है। लेकिन इसके साथ अच्छी बात यह है कि सभी समस्यायों से शीघ्र ही उबरा जा सकता है । आमतौर पर स्वास्थ्य समान्य रहने की संभावना है ।
- पारिवारिक फला देश- यह समय आपके पारिवारिक संबंधों के लिये अनुकूल रहने की संभावना है । लबें समय से चल रहे पारिवारिक तनाव दूर होने की संभावना है । इस समय आपके चल एवं अचल दोनों प्रकार के परिसंपत्ती में बढ़ोत्तरी हाेने की संभावना है । इस समय अवधि में आपके परिवार मे मांगलिक कार्य हो सकते हैं । आपके संतान के कारण आपके सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होने की संभावना है । आपके संतान इस समय आपके अनुकूल रह सकते हैं ।
- प्रेम संबंधी भविष्यवाणी- यह समय प्रेमी जोड़ो के उतार-चढ़ाव भरा हो सकता है । आप में से किसी एक को घोर उपेक्षा की सामना करना पड़ सकता है । यदि आप में से किसी एक के विश्वास में कमी आयी तो आप दोनों के बीच ब्रेकअप संभव है । एक-दूसरे पर अपने आप को श्रेष्ठ सिद्ध करने का प्रयास घातक हो सकता है । यदि धैर्य और सामंजस्य से काम लें तो इस समय को अपने अनुकूल बनाने में आप सफल हो सकते हैं ।
- यात्रा संबंधी भविष्यवाणी– इस समय अवधि मे एक से अधिक यात्रा के योग दिख रहे हैं । इसके साथ स्थान परिवर्तन के भी योग बन रहे हैं । यदि आप लंबे समय से अपने पैतृक घर से दूर हैं और वापस आने का प्रयास कर रहे हैं तो इस समय आपके प्रयास सफल हो सकते हैं । यात्रा योग भी छोटी दूरी से लेकर बड़ी दूरी के यात्रा के योग बन रहे हैं । यह अलग बात है कि आप कोरोना महामारी के चलते कितनी यात्रा कर सकते हैं और कितनी नहीं किन्तु ग्रह-गोचर यात्रा के योग दे रहें हैं । अपने व्यवसायिक यात्रा के रूप दूरस्थ यात्रा कर सकते हैं । संभव है विदेश यात्रा का भी अवसर मिल जाये ।

दूसरी अर्धवार्षिकी 2020 के लिये धनु राशियों के जातकों के लिये कुछ सुझाव – Some suggestions for the natives of Sagittarius signs for the second half-year 2020
- जुलाई- कुछ निर्माण कार्य संभव है ।
- अगस्त- विशेष यात्रा के योग ।
- सितम्बर- रूके हुये कामो में गति आ सकती है ।
- अक्टूबर- सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि।
- नवम्बर- धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन ।
- दिसम्बर- विलासिता के सामग्री मे वृद्धि हो सकती है ।
और राशि फल के बारे में जानने के लिए हमारे Horoscope पेज को विजिट करें Read about more Horoscope , please navigate to our Horoscope page.