धन जोबन और काया नगर की: भजन | Dhan Joban Aur Kaya Nagar Ki | Hindi Bhajan | Hindi Devotional Song

धन जोबन और काया नगर की: भजन | Dhan Joban Aur Kaya Nagar Ki

Dhan Joban Aur Kaya Nagar Ki
Dhan Joban Aur Kaya Nagar Ki

यहाँ पढ़ें: देना हो तो दीजिए जनम जनम का साथ
यहाँ पढ़ें: दे प्रभो वरदान ऐसा: प्रार्थना

धन जोबन और काया नगर की,
कोई मत करो रे मरोर ॥

क्यूँ चले से आंगा पांगा,
चिता बिच तने धर देंगे नंगा,
एक अग्नि का लेके पतंगा,
तेरे फिर जाएंगे चारो ओर,
॥ धन जोबन और काया..॥

सिराणे खड़ी तेरी माई रोवे,
भुजा पकड़ तेरा भाई रोवे,
पायाँ खड़ी रे तेरी ब्याहि रे रोवे,
जिसने ल्याया बाँध के मोल,
॥ धन जोबन और काया..॥

पांच साथ तेरे चलेंगे साथ में,
गोसा पुला लेके हाथ में,
इक पिंजरी का ले बांस हाथ में ,
तेरे देंगे सर में फोड़,
॥ धन जोबन और काया..॥

शंकर दास ब्राम्हण गावे,
सब गुणियों को शीश झुकावे,
अपणा गाम जो खोली बतावे,
वो तो गया रे मुलाजा तोड़,

धन जोबन और काया नगर की,
कोई मत करो रे मरोर ॥

VIDHI DESHWAL HIT BHAJAN – धन जोबन और काया नगर की कोई मत करो रे मरोड़

Dhan Joban Aur Kaya Nagar Ki

मेरा नाम सविता मित्तल है। मैं एक लेखक (content writer) हूँ। मेैं हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे लिखने के साथ-साथ एक एसईओ (SEO) के पद पर भी काम करती हूँ। मैंने अभी तक कई विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं जैसे- स्किन केयर, हेयर केयर, योगा । मुझे लिखना बहुत पसंद हैं।

Leave a Comment