भजन: चंदन है इस देश की माटी | Chandan Hai Is Desh Ki Mati | Hindi Bhajan | Hindi Devotional Song

चंदन है इस देश की माटी गीत लिखा हुआ, चंदन है इस देश की मिट्टी pdf, चंदन है इस देश की माटी के लेखक, चंदन है इस देश की माटी रिंगटोन, हर बाला देवी की प्रतिमा बच्चा बच्चा राम है, देश की माटी को किसके समान माना गया है चंदन है इस देश की माटी, बच्चा बच्चा राम है Lyrics, देश की माटी कविता के प्रश्न उत्तर

भजन: चंदन है इस देश की माटी | Chandan Hai Is Desh Ki Mati

Chandan Hai Is Desh Ki Mati
Chandan Hai Is Desh Ki Mati

यहाँ पढ़ें: धनवानों का मान है जग में
यहाँ पढ़ें: धन जोबन और काया नगर की: भजन

चंदन है इस देश की माटी,
तपोभूमि हर ग्राम है ।
हर बाला देवी की प्रतिमा,
बच्चा बच्चा राम है ॥

हर शरीर मंदिर सा पावन,
हर मानव उपकारी है ।
जहॉं सिंह बन गये खिलौने,
गाय जहॉं मॉं प्यारी है ।
जहॉं सवेरा शंख बजाता,
लोरी गाती शाम है ॥

हर बाला देवी की प्रतिमा,
बच्चा बच्चा राम है ॥

जहॉं कर्म से भाग्य बदलता,
श्रम निष्ठा कल्याणी है ।
त्याग और तप की गाथाऍं,
गाती कवि की वाणी है ।
ज्ञान जहॉं का गंगाजल सा,
निर्मल है अविराम है ॥

हर बाला देवी की प्रतिमा,
बच्चा बच्चा राम है ॥

जिस के सैनिक समरभूमि मे,
गाया करते गीता है ।
जहॉं खेत मे हल के नीचे,
खेला करती सीता है ।
जीवन का आदर्श जहॉं पर,
परमेश्वर का धाम है ॥

हर बाला देवी की प्रतिमा,
बच्चा बच्चा राम है ॥

चंदन है इस देश की माटी,
तपोभूमि हर ग्राम है ।
हर बाला देवी की प्रतिमा,
बच्चा बच्चा राम है ॥

चंदन है इस देश की माटी | Chandan Hai Is Desh Ki Mati | Desh Bhakti Geet

Chandan Hai Is Desh Ki Mati

मेरा नाम सविता मित्तल है। मैं एक लेखक (content writer) हूँ। मेैं हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे लिखने के साथ-साथ एक एसईओ (SEO) के पद पर भी काम करती हूँ। मैंने अभी तक कई विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं जैसे- स्किन केयर, हेयर केयर, योगा । मुझे लिखना बहुत पसंद हैं।

Leave a Comment