भेड़ और भेड़िया – Bhed aur Bhediya Hindi Kahaniya | Panchatantra Moral Stories | Hindi Fairy Tales
यहाँ पढ़ें : विष्णु शर्मा की 101 कहानियाँ
Bhed aur Bhediya Panchtantra ki kahani in Hindi
एक बार की बात है …
एक आदमी जंगल के पास से गुजर रहा था। उसने देखा दो भेड़ आपस में लड़ रहे थे। उन दोनों के सिर से खून बहने लगा पर भेड़ फिर भी लड़ते रहे।
तभी एक भेड़िया वहां आया। भेड़ों पर ध्यान ना देते हुए, भेड़िया जमीन से खून को चाटने लगा। उस व्यक्ति ने सोचा बेवकूफ भेड़िया भेड़ों की लड़ाई मैं ये भी घायल हो जाएगा।
उधर भेड़िया खून चाटने मैं इतना मगन हो गया कि उसने ध्यान ही नहीं दिया कि भेड़ उसके
पास पहुंच गई है। उन्होंने उस भेड़िया पर हमला करके उसे बुरी तरह घायल कर दिया।
नैतिक शिक्षा :– किसी भी लालच में आकर आने वाले खतरे से मुंह नहीं मोड़ना चाहिए।
यहाँ पढ़ें: पंचतंत्र की अन्य मजेदार कहानियाँ