भक्ति की झंकार उर के: प्रार्थना | Bhakti Ki Jhankar Urke Ke Taron Main: Prarthana | Hindi Devotional Song

भक्ति की झंकार उर के: प्रार्थना | Bhakti Ki Jhankar Urke Ke Taron Main: Prarthana

Bhakti Ki Jhankar Urke Ke Taron Main
Bhakti Ki Jhankar Urke Ke Taron Main

यहाँ पढ़ें: ब्रजराज ब्रजबिहारी! इतनी विनय हमारी
यहाँ पढ़ें: बाल लीला: राधिका गोरी से बिरज की छोरी से

भक्ति की झंकार उर के,
तारों में कर्त्तार भर दो ।
भक्ति की झंकार उर के,
तारों में कर्त्तार भर दो ॥

लौट जाए स्वार्थ, कटुता,
द्वेष, दम्भ निराश होकर ।
शून्य मेरे मन भवन में,
देव! इतना प्यार भर दो ॥

भक्ति की झंकार उर के,
तारों में कर्त्तार भर दो ॥

बात जो कह दूं, हृदय में,
वो उतर जाये सभी के ।
इस निरस मेरी गिरा में,
वह प्रभाव अपार भर दो ॥

भक्ति की झंकार उर के,
तारों में कर्त्तार भर दो ॥

कृष्ण के सदृश सुदामा,
प्रेमियों के पांव धोने ।
नयन में मेरे तरंगित,
अश्रु पारावार भर दो ॥

भक्ति की झंकार उर के,
तारों में कर्त्तार भर दो ॥

पीड़ितों को दूँ सहारा,
और गिरतों को उठा लूँ ।
बाहुओं में शक्ति ऐसी,
ईश सर्वाधार भर दो ॥

भक्ति की झंकार उर के,
तारों में कर्त्तार भर दो ॥

रंग झूठे सब जगत के,
ये “प्रकाश” विचार देखा ।
क्षुद्र जीवन में सुघड़ निज,
रंग परमोदार भर दो ॥

भक्ति की झंकार उर के,
तारों में कर्त्तार भर दो ॥

भक्ति की झंकार उर के, तारों में कर्तार भर दो | Bhakti Ki Jhankar Ur Me | AWGP Pragya Geet

Bhakti Ki Jhankar Urke Ke Taron Main

मेरा नाम सविता मित्तल है। मैं एक लेखक (content writer) हूँ। मेैं हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे लिखने के साथ-साथ एक एसईओ (SEO) के पद पर भी काम करती हूँ। मैंने अभी तक कई विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं जैसे- स्किन केयर, हेयर केयर, योगा । मुझे लिखना बहुत पसंद हैं।

Leave a Comment