बारिशों की छम छम में – नवरात्रि भजन | Barisho Ki Cham Cham Mein | Hindi Devotional Song

बारिशों की छम छम में तेरे दर पर आए हैं, Barishon Ki chham chham Mein tere dar par Aaye Hain song download, barishon ki cham cham mein mp3 song download, dj, Barishon ki chham chham mein Lyrics, Barisho Ki Cham Cham Me Mp3 Song download pagalworld, Barishon Ki chham chham mein, बारिशों की छम छम में तेरे दर पर आए हैं Lyrics, Barisho Ki Cham Cham me Lyrics in Hindi

बारिशों की छम छम में – नवरात्रि भजन | Barisho Ki Cham Cham Mein

Barisho Ki Cham Cham Mein
Barisho Ki Cham Cham Mein

यहाँ पढ़ें: नंगे नंगे पाँव चल आ गया री: नवरात्रि भजन
यहाँ पढ़ें: नर से नारायण बन जायें

बारिशों की छम छम में
बारिशों की छम छम में,
तेरे दर पे आए है ।
मेहरावाली मेहरा कर दे,
झोलियाँ सबकी भर दे ।
बिजली कड़क रही है,
हम थम के आए है ।
मेहरावाली मेहरा कर दे,
झोलियाँ सबकी भर दे ॥

कोई बूढी माँ के संग आया,
कोई तनहा हुआ तैयार ।
कोई आया भक्तो की टोली में,
कोई पूरा परिवार ।
सबकी आँखे देख रही,
कब पहुंचे तेरे द्वार ।
छोटे छोटे बच्चो को,
संग लेकर आए है ॥

बारिशों की छम छम में,
तेरे दर पे आए है ।
मेहरावाली मेहरा कर दे,
झोलियाँ सबकी भर दे ॥

काली घनघोर घटाओ से,
जम जम कर बरसे पानी ।
आगे बढ़ते ही जाना है,
भक्तो ने यही है ठानी ।
सबकी आस यही है,
के मिल जाए तेरा प्यार ।
भीगी भीगी पलकों पर,
सपने सजाए है ॥

बारिशों की छम छम में,
तेरे दर पे आए है ।
मेहरावाली मेहरा कर दे,
झोलियाँ सबकी भर दे ॥
तेरे ऊँचे भवन पे माँ अम्बे,
रहते है लगे मेले ।
मीठा फल वो ही पाते है,
जो तकलीफे झेले ।
दुःख पाकर ही सुख मिलता है,
भक्ति का ये सार ।
मैया तेरे दरश के,
दिवाने आए है ॥

बारिशों की छम छम में,
तेरे दर पे आए है ।
मेहरावाली मेहरा कर दे,
झोलियाँ सबकी भर दे ॥

रिम झिम ये बरस रहा पानी,
अमृत के लगे समान ।
इस अमृत में भीगे पापी,
तो बन जाए इंसान ।
कर दे मैया रानी कर दे,
हमपे भी उपकार ।
हमने भी जयकारे,
जम जम के लगाए है ॥

बारिशों की छम छम में,
तेरे दर पे आए है ।
मेहरावाली मेहरा कर दे,
झोलियाँ सबकी भर दे ॥

Barishon Ki Chham Chham Mein By Pankaj Mamgaai [Full HD Song] I Ganga Mansa Chandi Ka Darbar

Barisho Ki Cham Cham Mein

मेरा नाम सविता मित्तल है। मैं एक लेखक (content writer) हूँ। मेैं हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे लिखने के साथ-साथ एक एसईओ (SEO) के पद पर भी काम करती हूँ। मैंने अभी तक कई विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं जैसे- स्किन केयर, हेयर केयर, योगा । मुझे लिखना बहुत पसंद हैं।

Leave a Comment