मासिक राशि फल – Monthly Horoscope
मेष – Aries
मेष राशि वालों के लिये अगस्त महीने में भाग्य उत्तम रहेगा । यदि इस महीने नये जॉब की शुरुआत की जाए अथवा रुके पड़े काम को किया जाए तो उस में लाभ होने की संभावना है । व्यवसाय में इस महीने लाभ के संकेत हैं । यदि अपने व्यवसाय में कोई नयापन लाना चाहते हैं तो इस महीने में उसकी शुरुआत के लिए अच्छा समय है। अगस्त में अपने स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, पेट संबंधी शिकायत होने की आशंका है । इस महीने अपने परिवार में अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है । संतान सुख अथवा संतान की सफलता की संभावना है ।
वृषभ – Taurus
वृषभ राशि वालों के लिये अगस्त का महिना मध्यम रहेगा । इस महीने अपने जाॅब और व्यवसाय के प्रति अधिक सचेत रहने की आवश्यकता है । अपने काम में लापरवाही से बचें । इस महीने आपके वैवाहिक जीवन में सुखद समय आने की संभावना है । इस अवसर का लाभ उठाकर पारिवारिक संबंधों को और अधिक मधुर बना सकते हैं । स्वास्थ्य में उतार-चढ़ाव हो सकता है इसलिए अपने खान-पान का ध्यान रखें । अगस्त में अचानक यात्रा का संयोग बन रहा है । यह यात्रा आपके लिए शुभ हो सकती है यदि आप अपनी यात्रा में पूरी सावधानी रखें ।
मिथुन – Gemini
मिथुन राशि वालों के लिये अगस्त अधिक प्रबल दिख रहा है। जाॅब के क्षेत्र में नए अवसर उत्पन्न होने की पूरी संभावना है । नए काम शुरू करने का यह समय अच्छा अवसर हो सकता है । आपको इस महीने आपके बिज़नेस में लाभ होने की संभावना है । किंतु स्वास्थ्य के प्रति कुछ अधिक ध्यान रखने की आवश्यकता है । चटपटे भोजन, मांसाहार, अथवा नशे का सेवन कष्ट कारक हो सकता है । प्रेम संबंध में सफलता की संभावना है आपके पार्टनर आपको कोई खुशख़बरी दे सकते हैं । इस महीने में यात्रा करना शुभ हो सकता है इसलिए अपने पार्टनर के साथ यात्रा की योजना बना सकते हैं ।
कर्क – Cancer
अगस्त में कर्क राशि वालों का भाग्य कमजोर रहने की संभावना है । किंतु अपने मेहनत के बल पर इस भाग्य के दुष्प्रभाव को कम किया जा सकता है । अपने मेहनत से जाॅब में आने वाले रुकावटों को आप दूर कर सकते हैं । व्यवसाय में भी आपको अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता है । स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से यह महिना ठीक-ठाक रह सकता है फिर भी अपने खान-पान का विशेष ध्यान रखें । शिक्षा के क्षेत्र में कुछ परिश्रम की आवश्यकता है इसलिए प्रतियोगी परीक्षार्थी कुछ अधिक परिश्रम करें । कमजोर भाग्य को अधिक परिश्रम करके सफलता में बदला जा सकता है ।
सिंह – Leo
सिंह राशि वालों का भाग्य अगस्त में उत्तम रहेगा । थोड़े से परिश्रम में भी अधिक सफलता की संभावना है । अपने कार्य क्षेत्र में विशेष ख़ुशियाँ मिल सकती है । आपके व्यवसाय में उछाल आ सकता है । स्वास्थ्य की दृष्टि से यह समय शुभ रहेगा यदि किसी रोग के इलाज के लिए आप सही समय की तलाश में हैं तो वह इस समय में पूरा हो सकता है । संतान पक्ष से सुख की प्राप्ति संभव है । शिक्षा के दृष्टिकोण से आज का दिन लाभकारी है । यदि इस समय प्रतियोगी परीक्षा के लिए फार्म भरे हैं तो परिणाम सुखद हो सकता है ।
कन्या – Virgo
कन्या राशि वालों का भाग्य अगस्त में मिला जुला रहेगा कुछ क्षेत्रों में सफलता की संभावना है तो कुछ क्षेत्रों में विशेष सावधानी की आवश्यकता है । जाॅब और व्यवसाय के दृष्टिकोण से यह समय शुभ हो सकता है । किंतु स्वास्थ्य एवं यात्रा में विशेष सावधानी रखने की आवश्यकता है। प्रेम संबंध में उतार-चढ़ाव आ सकता है । अपने साथी के साथ बातचीत करते समय सावधानी बरतें । संतान पक्ष की ओर से कुछ चिंता हो सकती है । अपने संतानों के स्वास्थ्य का ध्यान रखें ।
तुला – Libra
तुला जातकों के लिए भाग्य के दृष्टिकोण से अगस्त का समय शुभ है । जाॅब मैं रुका कार्य इस समय पूरा हो सकता है । व्यवसाय में उम्मीद से ज्यादा लाभ हो सकता है । कोर्ट कचहरी में लंबित कार्य पूरे हो सकते हैं । परिवार में खुश नुमा माहौल बनने की संभावना है । माता-पिता की ओर से जो चिंता बनी हुई थी वह दूर हो सकती है । स्वास्थ्य अच्छा रहेगा । कुल मिलाकर मानसिक प्रसन्नता का योग है । इस अवसर का लाभ कुछ अच्छा करने के लिए उठायें । दूसरों को लाभ पहुंचाने से खुद का लाभ होगा ।

वृश्चिक – Scorpio
वृश्चिक राशि वालों का अगस्त में भाग्य मध्यम रहने की संभावना है । आपको अपने नौकरी अथवा व्यवसाय की ओर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता हो सकती है । आपका स्वास्थ्य आपके अनुकूल हो सकता है । यात्रा में सावधानी रखने की आवश्यकता है । यदि आपकी कोई विशेष यात्रा है तो विशेष सावधानी रखें । सहयात्रियों के साथ मधुर संबंध बनाने का प्रयास करें । पति-पत्नी के बीच बना हुआ मन मुटाव इस समय दूर हो सकता है यदि आपके द्वारा तनिक भी प्रयास किया जाए ।
धनु – Sagittarius
अगस्त में आपकी भाग्य रेखा कुछ कमजोर हो सकती है । भाग्य भरोसे कोई काम ना करें । आपके जॉब में काम का अतिरिक्त भार होने की आशंका है । किंतु शांत मन से काम करने पर इसे आसानी से हल किया जा सकता है । व्यवसाय में ग्राहकों के साथ बातचीत करते समय अतिरिक्त सावधानी रखने की आवश्यकता है । आपका स्वास्थ्य भी कुछ कमजोर रह सकता है । मस्तिष्क को बोझिल होने से बचायें, अनावश्यक तनाव न लें। हां इस समय यात्रा में कुछ लाभ के संकेत अवश्य दिखाई दे रहे हैं । व्यवसायिक यात्रा विशेष लाभकारी हो सकती है । अपने रूठे हुए साथी को मनाने के लिये यह समय अच्छा हो सकता है । किसी भी परीक्षा में सफलता के संकेत दिखाई दे रहे हैं ।
मकर – Capricorn
मकर राशि वालों का अगस्त में भाग्य अत्यंत ही प्रबल हो सकता है । जॉब ढूंढ रहे लोगों के लिए तो यह समय बहुत ही शुभ होने की संभावना है । पदोन्नति की संभावनाएं दिख रही हैं । व्यवसायी वर्ग मंदी से उबर सकते हैं । स्वास्थ्य आपके लिए अनुकूल रहने की संभावना है । परिवार में आपका महत्त्व बढ़ सकता है । नए संबंधों के लिए यह समय अनुकूल रहेगा । यदि किसी की रिश्ते की बात चल रही हो तो उसमें सफलता मिल सकती है । दोस्तों से उत्साहजनक संदेश प्राप्त हो सकते हैं । विद्यार्थी वर्गों के लिए यह समय शुभ हो सकता है ।
कुंभ – Aquarius
कुंभ राशि वालों का भाग्य अगस्त में कुछ कमजोर हो सकता है । जॉब क्षेत्र में सावधानी रखें । कुछ कठिन काम मिलने से तनाव होने की आशंका है । व्यापार के क्षेत्र में मिला जुला असर रह सकता है । स्वास्थ्य के प्रति ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है । लगातार काम करने के कारण पीठ दर्द अथवा आंखों में जलन होने की आशंका है । इससे बचने के लिए काम करते समय थोड़ी-थोड़ी देर में आराम करें । वैवाहिक जीवन सुखद हो सकता है । जीवन साथी का आपको भरपूर सहयोग मिलने की संभावना है । अपनी यात्रा में अतिरिक्त सावधानी रखने की आवश्यकता है । नशे की स्थिति में वाहन ना चलाएँ तथा वाहन चलाते समय मोबाइल में बातचीत करने से बचें।
मीन – Pisces
मीन राशि वालों का भाग्य मध्यम रहने की संभावना है । नौकरी पेशा व्यक्ति को कुछ अधिक परिश्रम करने की आवश्यकता हो सकती है । व्यापार के क्षेत्र में लाभ की संभावना दिख रही है किंतु आप स्वयं कुछ खरीदी करने वाले हैं तो नुकसान की आशंका है । इस समय बेचने के लिए अच्छा है किंतु खरीदने के लिए कुछ सावधानी रखें । आपका स्वास्थ्य मध्यम रहेगा किंतु मन में जोश का अनुभव होगा । शिक्षा में लाभ होने की संभावना बन रही है इसलिए यदि कोई दाख़िला लेना हो या प्रतियोगी परीक्षा देनी हो तो इस दिशा में आज काम शुरू करना अच्छा होगा ।
और राशि फल के बारे में जानने के लिए हमारे Horoscope पेज को विजिट करें Read about more Horoscope , please navigate to our Horoscope page.