आए हैं प्रभु श्री राम, भरत फूले ना समाते: भजन | Aaye Hain Prabhu Shri Ram Bharat Fule Na Samate | Hindi Devotional Song

आए हैं प्रभु श्री राम, भरत फूले ना समाते: भजन | Aaye Hain Prabhu Shri Ram Bharat Fule Na Samate

Aaye Hain Prabhu Shri Ram Bharat Fule Na Samate
Aaye Hain Prabhu Shri Ram Bharat Fule Na Samate

यहाँ पढ़ें: आ लौट के आजा हनुमान: भजन
यहाँ पढ़ें: अयोध्या नाथ से जाकर पवनसुत हाल कह देना

आए हैं प्रभु श्री राम,
भरत फूले ना समाते हैं ।
आए हैं प्रभु श्री राम,
भरत फूले ना समाते हैं ।

तन पुलकित मुख बोल ना आए,
प्रभु पद कमल रहे हिए लाये ।
भूमि पड़े हैं भरत जी,
उन्हें रघुनाथ उठाते हैं ॥

आए हैं प्रभु श्री राम,
भरत फूले ना समाते हैं ।
आए हैं प्रभु श्री राम,
भरत फूले ना समाते हैं ।

प्रेम सहित निज हिय से लगाए,
नैनो में तब जल भर आए ।
मिल के गले चारों भैया,
खुशी के आंसू बहाते हैं ॥

आए हैं प्रभु श्री राम,
भरत फूले ना समाते हैं ।
आए हैं प्रभु श्री राम,
भरत फूले ना समाते हैं ।

नर नारी सब मंगल गावे,
नव से सुमन देव बरसावे ।
भक्त सभी जन मिलके, |
अवध में दीपक जलाते हैं ॥

आए हैं प्रभु श्री राम,
भरत फूले ना समाते हैं ।
आए हैं प्रभु श्री राम,
भरत फूले ना समाते हैं ।

रामायण कथा | श्री राम भक्त भरत की कथा | Aaye Hain Prabhu Shri Ram Bharat Fule Na Samate

Aaye Hain Prabhu Shri Ram Bharat Fule Na Samate

मेरा नाम सविता मित्तल है। मैं एक लेखक (content writer) हूँ। मेैं हिंदी और अंग्रेजी भाषा मे लिखने के साथ-साथ एक एसईओ (SEO) के पद पर भी काम करती हूँ। मैंने अभी तक कई विषयों पर आर्टिकल लिखे हैं जैसे- स्किन केयर, हेयर केयर, योगा । मुझे लिखना बहुत पसंद हैं।

Leave a Comment