आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान में भजन Lyrics, आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान में तेरा डम डम डमरू बाजे सारे जहान में भजन, भोले बाबा के भजन लिखित में, Aa Jao Bhole Baba Lyrics, सज रहे भोले बाबा लिरिक्स, भोले बाबा के भजन लिखित में प्रदीप मिश्रा, भोले बाबा के भजन फिल्मी तर्ज पर Lyrics, शिव जी के भजन हिंदी में लिखे हुए
भजन: आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे | Aa Jao Bhole Baba Mere Makan Me
यहाँ पढ़ें: अरे द्वारपालों कहना से कह दो
यहाँ पढ़ें: अयोध्या नाथ से जाकर पवनसुत हाल कह देना
ग्रह प्रवेश के समय गाए जाने वाला पॉपुलर भजन, जिसमें सभी देवों का आवाहन किया गया है।
आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे,
तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान में॥
सुन डमरू की आवाज, गणपति जी आ गये,
रिद्धि सिद्धि को लेकर के मेरे मकान मे,
तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान मे॥ आ जाओ ॥
सुन डमरू की आवाज, कान्हा जी आ गए,
राधा माँ को लेकर के, मेरे मकान मे,
तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान मे॥ आ जाओ ॥
सुन डमरू की आवाज,विष्णु जी आ गए,
लक्ष्मी माँ को लेकर के मेरे मकान मे,
तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान मे॥ आ जाओ ॥
सुन डमरू की आवाज, ब्रम्हा जी आ गए,
माँ सरस्वती को लेकर, मेरे मकान मे,
तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान मे॥ आ जाओ ॥
सुन डमरू की आवाज, श्री राम आ गए,
सीता माँ को लेकर के, मेरे मकान मे,
तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान मे॥ आ जाओ ॥
आ जाओ भोले बाबा मेरे मकान मे,
तेरा डम डम डमरू बोले सारे जहान में॥